crossorigin="anonymous"> एयरफोर्स Y ग्रुप कैसे ज्वाइन करें? Indian Air Force Y Group In Hindi »

एयरफोर्स Y ग्रुप कैसे ज्वाइन करें? Indian Air Force Y Group In Hindi

Indian Air Force Y Group कैसे ज्वाइन करें, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, सिलेबस क्या हैं, इसमें किन-किन पदों के लिए भर्तीयां होती हैं, एज लिमिट, फिजिकल टेस्ट, मेडीकल टेस्ट, रिटेन टेस्ट, क्या होनी चाहिए एवं ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान कितना सैलरी मिलता है और ट्रेंनिग पूरा होने के बाद कितना मिलता है । यह सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानेंगे इससे पहले हमने एक्स ग्रुप के बारे में पूरा डिटेल्स में जाना(इस आर्टिकल के अंतिम में हमने इंडियन एयर फोर्स एक्स ग्रुप का लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके एक्स ग्रुप के बारे में पूरा जानकारी ले सकते हैं ), Y ग्रुप भी लगभग एक्स ग्रुप के समान ही है बस थोड़ा सा अन्तर है तो आइए जानते हैं कि इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप ज्वाइन करके एयरमैन के पद पर कैसे कार्यरत हों ।

Table of Contents

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप (What is Group Y in Indian Air Force)?

  1. Y ग्रुप के भी कर्मचारियों को PBOR (पर्सन बिलो ऑफिसर रैंक) या एयरमैन कहा जाता है।
  2. इस ट्रेड में पद इस प्रकार हैं: लेखा सहायक, प्रशासनिक सहायक, रसद सहायक, ऑपरेशन सहायक, चिकित्सा सहायक, IAF पुलिस और सुरक्षा, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पर्यावरण सेवा सहायक, मौसम सहायक , संगीतकार और क्रिप्टोग्राफर।

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप शैक्षिक योग्यता (air force Y group qualification in Hindi)

  1. Y ग्रुप के लिए, उम्मीदवारों को या तो साइंस, या आर्ट्स साइंस या फिर कॉमर्स में 10+2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% से पास किया हो।
  2. अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।
  3. राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक।
  4. लिंग: पुरुष।
  5. वैवाहिक स्थिति: अविवाहित।
  6. ग्रुप Y (ऑटोमोबाइल तकनीशियन, GTI, IAF (P), IAF (S) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम / विषय में इंटरमीडिएट / 10+2 / समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप Y (केवल मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड)-

  • 10+2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंक(कुल मिलाकर) और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप आयु सीमा (age limit) 2021

  • Y ग्रुप के लिए आपकी आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। / 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं |

चयन प्रक्रिया(Air Force Y Group Selection Process in Hindi)

सबसे पहले लिखित परीक्षा में उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में शामिल होना पड़ता है। जो उम्मीदवार इन दो स्तरों की परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसके बाद अधिकारियों और वारंट अधिकारियों की एक टीम के साथ ऐसे उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है। जो उम्मीदवार इन सभी स्तरों की परीक्षा को पास करते हैं, वे इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप में चयनित होते हैं।

लिखित परीक्षा(Air Force Y Group written test in Hindi)

  1. परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  2. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  3. प्रश्न पत्र अंग्रेजी के पेपर को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा।
  4. हर सही उत्तर के लिए एक अंक ।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  6. समय अवधि (Time duration ) 50 मिनट होगी।

  • ग्रुप Y श्रेणी कटऑफ अंक – 38/50 जिसका मतलब 50 नंबर में 38 नंबर लाना अनिवार्य होगा |

विषय कुल प्रश्न कुल अंक समय
अंग्रेज़ी 20 20
रीजनिंग और सामान्य ज्ञान(RAGA) 30 30
कुल 50 50 50

सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र – Syllabus and Model Question Paper/ air force y group syllabus 2021 in Hindi

एयरफोर्स Y ग्रुप अंग्रेजी पाठ्यक्रम-

  1. English Comprehension
  2. Subject Verb Agreement
  3. Sequence of Tenses
  4. Transformation of Sentences: Compound, Complex, Simple, Negative, Affirmative Sentences
  5. Spelling & Word Formation
  6. Antonyms and Synonyms
  7. One Word Substitution
  8. Correct usage of Articles
  9. Parts of Speech
  10. Commonly Confused Words and their Usages
  11. Idioms and Phrases
  12. Direct/Indirect Narration
  13. Active and Passive Voice

एयरफोर्स Y ग्रुप रीजनिंग पाठ्यक्रम-

  1. नंबर सीरीज
  2. नॉन वर्बल सीरीज
  3. कोडिंग-डिकोडिंग
  4. दिशा परीक्षण
  5. नंबर रैंकिंग
  6. अल्फाबेट सीरीज
  7. अंकगणितीय रीजनिंग
  8. सादृश्यता
  9. डिसीजन मेकिंग
  10. रक्त संबंध
  11. घड़ियाँ और कैलेंडर
  12. मिरर इमेजेज
  13. क्यूब्स और पासा
  14. एंबेडेड फिगर

एयरफोर्स Y ग्रुप जनरल अवेयरनेस पाठ्यक्रम-

  1. सामान्य विज्ञान (मानव शरीर का विज्ञान, जैविक रसायन विज्ञान आदि)
  2. नागरिक शास्त्र (राजनीति, भारत का संविधान आदि)
  3. भूगोल (झील, नदी, झरने, सिंचाई और कृषि आदि)
  4. सम-सामयिक घटनाएँ (प्रमुख दिन, घटनाएँ आदि)
  5. इतिहास (भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, वायसराय, राज्यपाल, नृत्य, संगीत और मेले आदि)
  6. बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन्स (कंप्यूटर और मोबाइल प्रौद्योगिकी)

एयरफोर्स Y ग्रुप गणित पाठ्यक्रम-

  1. अनुपात और समानुपात
  2. औसत
  3. LCM, HCF
  4. लाभ और हानि
  5. समय, दूरी और चाल
  6. प्रतिशत
  7. संख्याओं का सरलीकरण
  8. भिन्न
  9. त्रिभुज, वर्ग और आयत का क्षेत्रफल
  10. घनाभ, सिलिंडर, शंकु और गोले का क्षेत्रफल और आयतन
  11. प्रोबैबिलिटी
  12. साधारण त्रिकोणमिति

शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण-Air Force Y Group physical test in Hindi

  1. ऊँचाई: न्यूनतम स्वीकार्य ऊँचाई 152.5 सेमी है।
  2. छाती: विस्तार की न्यूनतम सीमा 5 सेमी है।
  3. भार: ऊँचाई और आयु के अनुपात में। केवल ऑपरेशन असिस्टेंट (ATS) ट्रेड के लिए 55 किलोग्राम का न्यूनतम वजन आवश्यक है।
  4. इसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ 06 मिनट और 30 सेकंड के भीतर पूरी की जानी है।
  5. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर 10 पुश-अप, 10 सिट-अप और 20 स्क्वाट्स भी पूरे करने होंगे।

चिकित्सा परीक्षण-Air Force Y Group medical test in Hindi

वायु सेना मेडिकल टीम द्वारा IAF चिकित्सा मानकों और विषय के अनुसार प्रचलित नीति के अनुसार चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी-

  1. रक्त हैमोग्राम – एचबी, टीएलसी, डीएलसी
  2. मूत्र आरई / एमई
  3. जैव रसायन (i) रक्त शर्करा उपवास और पीपी (ii) सीरम कोलेस्ट्रॉल (iii) यूरिया, यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन (iv) एलएफटी – सीरम बिलुरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी
  4. X – रे चेस्ट (PA व्यू)
  5. ईसीजी (आर)
  6. कॉर्नियल सर्जरी (PRK / LASIK) स्वीकार्य नहीं है।
  7. श्रवण शक्ति: उम्मीदवार की सुनने की शक्ति सामान्य होनी चाहिए अर्थात् प्रत्येक कान से 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाने की आवाज सुनने में उम्मीदवार सक्षम होना चाहिए।
  8. डेंटल: उम्मीदवारों के मसूड़े स्वस्थ होने चाहिए और दांतों का सेट अच्छा होना चाहिए और न्यूनतम 14 दंत बिंदु होना चाहिए।
  9. स्वास्थ्य: उम्मीदवार को शारीरिक रूप से एकदम फिट होना चाहिए। वह किसी भी सक्रिय या असक्रिय, एक्यूट या क्रॉनिक, ​​चिकित्सकीय या सर्जिकल विकलांगता या संक्रमण और त्वचा की बीमारियों से मुक्त होना चाहिए। उम्मीदवार दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी जलवायु में और किसी भी इलाके में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

एयरफोर्स Y ग्रुप सैलरी(What is the salary of Y group in air force)?

जब भारतीय वायुसेना ग्रुप Y में एयरमैन का चयन करती है तो उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान, Y ग्रुप में एयरमैन को 14,600 रु का स्टाइपेंड दिया जाता है और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रति माह 26,900 रु दिए जाते हैं। जो भी महंगाई भत्ता उस समय लागू होता है वह भी एयरमैन को दिया जाता है। बाद के वर्षों में वेतन बढ़ता है। महंगाई भत्ते की गणना पे बैंड + ग्रेड पे + MSP के कुल योग पर की जाती है। सैन्य सेवा वेतन (MSP) सभी एयरमैन को प्रति माह दिया जाता है।

एयरफोर्स Y ग्रुप (एयरमैन) को अन्य लाभ-

  1. वेतन के अलावा, एयरमैन को विभिन्न लाभ भी मिलते हैं। ये लाभ निम्नलिखित हैं:
  2. सिटी कॉम्पेन्सेटरी अलाउंस
  3. परिवहन भत्ता
  4. आवास
  5. राशन
  6. आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधा
  7. स्वयं और परिवार के लिए LTC
  8. शिक्षा के लिए ऋण
  9. घर की मरम्मत या बहन / बेटी की शादी के लिए ब्याज मुक्त ऋण
  10. बच्चों के लिए छात्रवृत्ति
  11. प्राकृतिक आपदा, व्हीलचेयर आदि के लिए अनुदान
  12. सेवा, अपंगता, विकलांगता, युद्ध में घायल होने पर पेंशन
  13. विकलांगता और मृत्यु को कवर करने वाला समूह बीमा
  14. कम्पोजिट पर्सनल मेंटेनेंस भत्ता
  15. हाई अलटीटूड अलाउंस
  16. फील्ड एरिया/मॉडिफाइड फील्ड एरिया अलाउंस
  17. सेवानिवृत्ति के बाद, एयरमैन कैंटीन सुविधाओं के अलावा पेंशन, चिकित्सा बीमा और ग्रेच्युटी के हकदार होते हैं। इसके अलावा, वायु सेना एयरमैन को एक पूर्व सैनिक के रूप में सरकारी सेवाओं में उम्र में छूट और आरक्षण की अनुमति भी देता है।

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप के बेहतर तैयारी के लिए अग्रवाल की Latest Complete Guidebook + Practice And Solved Papers Books For 2021 Exam की बुक आपको जरूर लेनी चाहिए
आप के सुविधा के लिए यहाँ हमने अमेज़न का लिंक दे रखा है आप यहाँ क्लिक करके अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अपने आस पास किसी बुक शॉप से भी खरीद सकते है | जहाँ आप को सस्ता मिले वहाँ से खरीद सकते है पर ध्यान रहे की अच्छे पब्लिकेशन का ही बुक खरीदें |

इस आर्टिकल से सम्बंधित आप के मन में उठ रहे कुछ सवालों के जबाब के बारे में अब जानेंगें |

भारतीय वायु सेना Y ग्रुप क्या है?


भारतीय वायु सेना Y ग्रुप के कर्मचारियों को PBOR (पर्सन बिलो ऑफिसर रैंक) या एयरमैन कहा जाता है।


भारतीय वायु सेना में Y ग्रुप का क्या काम है?


भारतीय वायु सेना Y ग्रुप के कर्मचारियों को लेखा सहायक, प्रशासनिक सहायक, रसद सहायक, ऑपरेशन सहायक, चिकित्सा सहायक, IAF पुलिस और सुरक्षा, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पर्यावरण सेवा सहायक, मौसम सहायक , संगीतकार और क्रिप्टोग्राफर के किसी एक पद पर कार्य करने होते हैं |


एयरफोर्स Y ग्रुप का कटऑफ क्या है?


ग्रुप Y श्रेणी कटऑफ अंक – 38/50 जिसका मतलब 50 नंबर में 38 नंबर लाना अनिवार्य होगा (यह official नहीं एक अनुमानित डेटा है) |


मैं अपने एयरमैन स्कोर की जांच कैसे करूं?/एयरफोर्स Y ग्रुप का रिजल्ट कैसे जांच करें ?


चरण- I ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर, चरण II के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची www.airmenselection.cdac.in पर ऑनलाइन परीक्षा की तारीख से एक महीने के भीतर अपलोड की जाएगी।


एयरमैन Y ग्रुप का वेतन क्या है?/Airman बेसिक पे क्या है?


जब भारतीय वायुसेना ग्रुप Y में एयरमैन का चयन करती है तो उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान, Y ग्रुप में एयरमैन को 14,600 रु का स्टाइपेंड दिया जाता है और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रति माह 26,900 रु दिए जाते हैं। जो भी महंगाई भत्ता उस समय लागू होता है वह भी एयरमैन को दिया जाता है। बाद के वर्षों में वेतन बढ़ता है। महंगाई भत्ते की गणना पे बैंड + ग्रेड पे + MSP के कुल योग पर की जाती है। सैन्य सेवा वेतन (MSP) सभी एयरमैन को प्रति माह दिया जाता है।

क्या Airforce Y ग्रुप में कोई नकारात्मक अंकन(negative marking) है?


हाँ , प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। तथा सही उत्तर पर 1 अंक मिलेंगे |


एयरफोर्स Y ग्रुप के लिए आयु सीमा क्या है?


16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं |


क्या कॉमर्स का छात्र एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है?


हाँ , कॉमर्स का छात्र एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है |

एयरफोर्स Y ग्रुप से सम्बंधित ऐसे ही और सवालों के जबाब के लिए निचे दिए गए बॉक्स में कमैंट्स करें
आप के सारे सवालों का उत्तर हम देने का प्रयास करेंगे |

ध्यान दें-
इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप और इंडियन एयरफोर्स वाई ग्रुप में बहुत सारे समानताएं हैं बस अंतर है तो वह यह कि एक्स ग्रुप टेक्निकल फील्ड है और वाई ग्रुप नॉन टेक्निकल फील्ड है इसीलिए आप को Indian Air force X group के बारे में भी पूरी जानकारी लेनी चाहिए ताकि आप का ज्ञान अधूरा ना रहे अब आप वाई ग्रुप के बारे में पूरा ज्ञान ले चुके हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक्स ग्रुप के बारे में भी जान लें-
इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप(Indian Air Force X Group In Hindi) कैसे ज्वाइन करें

भारतीय वायुसेना (indian air force) से सम्बंधित कुछ आर्टिकल जिसे आप को पढ़ना चाहिए

इंडियन एयर चीफ़ मार्शल की सूची-Indian air force chief list in Hindi
एयरफोर्स NCC स्पेशल एंट्री(Air Force NCC Special Entry In Hindi) पात्रता
indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीके,Branch एवं वेतन
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न
SSB Interview Process: एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

 

61 thoughts on “एयरफोर्स Y ग्रुप कैसे ज्वाइन करें? Indian Air Force Y Group In Hindi”

    • विकाश जी , अगर आप बात कर रहे हैं इंडियन एयरफोर्स ‘X ग्रुप’ और ‘Y ग्रुप’ की तो आप को बता दें इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में 10वीं के पर्सेंटेज(%) का जिक्र नहीं किया गया है जिसका मतलब आपको 10वीं में ‘X ग्रुप’ के लिए साइंस स्ट्रीम तथा ‘Y ग्रुप’ के लिए आर्ट्स साइंस स्ट्रीम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सर्टिफिकेट के साथ पास(न्यूनतम 33% मार्क्स) होना अनिवार्य है |

      Reply
      • कला वर्ग के विद्यार्थी क्या इंडियन एयरपोर्ट्स के वाई वर्ग में भाग ले सकते हैं?

        Reply
    • नरेंद्र जी ,
      हाँ इंडियन एयरफोर्स X तथा Y ग्रुप दोनों में Group Discussion होता है |

      Reply
    • अनील जी ,
      इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक को इस पोस्ट में बताया गया है इसीलिए आपको सिलेबस जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ना चाहिए।

      Reply
    • अजय जी,
      ये प्रोब्लम है क्योंकि स्वस्थ मसूड़े होने चाहिए,
      दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 डेंटल पॉइंट होना चाहिए लेकिन मेडिकल जांच होने से पहले आप किसी डेंटल हॉस्पिटल जाकर अपना प्रोब्लम दूर कर इंडियन एअरफोर्स Y ग्रुप ज्वॉइन कर सकते हैं।

      Reply
    • लवकुश जी,
      नहीं,आप इंडियन एयरफोर्स X ग्रुप,Y ग्रुप नहीं ज्वॉइन कर सकते हैं क्योंकि X और Y ग्रुप में आवेदन करने के लिए आप का इंग्लिश विषय में 50% होना जरूरी है तभी आप फ़ॉर्म एप्लाई करने योग्य हैं।

      Reply
      • मुझे इंग्लिश बहुत कम आती हैं क्या मेरा सलेक्शन हो जायेगा

        Reply
    • हां शोहिल जी,
      मैथ के प्रश्न पूछे जाते है आप एअरफोर्स Y ग्रुप का पोस्ट पढ़ेंगे तो उसमें डिटेल्स में जिस जिस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है उसके बारे में दिया गया है।

      Reply
  1. Sir meri ak problem h medical m पाइल्स की बिमारी है क्या मेरा प्वाइंट टूट सकता है क्या m airforce y group join kar sakta Hu kya sir reply doo

    Reply
  2. Sir namaste
    me dout clear nhi kr pa rha ki
    mere 10th m 87present h ncert uttarakhand board se
    but english m 42no h
    or mene 11thor12th aart site se ki h
    or 12th m english m 75 no aaye h jo korona se aaya tha result usme
    to sir mujhe ye bataya ki airforce ke liye 10thke no jaruri h ya 12th ke

    Reply
  3. Sir mere 12th me arts hai or 55% h or English me 49% h to m air force join kr sakta hu kya or nhi to m 12th ka exam private de kr air force join kr sajta hu kya

    Reply
  4. Sir mene 12th arts ke saath pass ki h or English Me 49% h to kya m air force join kr sakta hu
    Agar nhi to m 12th ka exam private de kr Air force join kr sakta hu kya

    Reply
  5. Sir, अगर किसी व्यक्ति को नज़र का चश्मा लगा है तो किया वह व्यक्ति मेडिकल टेस्ट पूरा कर सकता है
    एअर फाॅर्स y Group में?

    Reply
  6. Sir Mera naam Sona hai mai kanpur se belong krti aur mera question ye hai ki meri height 5 fut h kya mai airforce m ja sakti hu ?

    Reply
    • हां,
      सोना जी 5 फीट अथवा 152.5 सेमी से ज्यादा होना चाहिए तो आप एयरफोर्स के लिए पात्र हैं।

      Reply
    • नहीं,
      निहाल जी आपका उम्र ज्यादा हो गया है। इसीलिए आप फॉर्म भरने के पात्र नहीं हैं।

      Reply
  7. महाशय, मेरे बेटे ने सीबीएसई बोर्ड से साइंस मैथ से इंटरमीडिएट किया था लेकिन उसका केमिस्ट्री और मैथ में क्रास लग गया था।दुबारा बिहार ओपन बोर्ड से परीक्षा दिया उसमे इंग्लिश की जगह गलती से हिंदी कंपलसरी दे दिया।अब उसका बिषय फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ और हिंदी हो गया है।मार्क सभी बिषय में 60 प्रतिशत से ज्यादा है।क्या एयर फोर्स वाई ग्रुप में बैठ सकता है। इंग्लिश बिषय नही होने से एग्जाम नही दे सकता। प्लीज़ शीघ्र उतर दीजिये। मैं आभारी रहूंगा

    Reply
  8. सर मेरा इंटर साइंस से पास किया हु।फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ और अनिवार्य में इंग्लिश की बजाय हिंदी है।सभी बिषय में 62 प्रतिशत है। क्या मैं वाई ग्रुप में आवेदन कर सकता हु।
    प्लीज़ सर मेरा डाउट क्लीयर कर दीजिये

    Reply
  9. Sir mere pass 12th me only art h
    Sir kya Me airforce y me join or skta hu
    Sir please btana
    12 me English 86 number h
    10 me English 64 number h
    Sir kya me Air force ki tyari Kru ya nhi

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!