Table of Contents
CISF का फुल फॉर्म (CISF Full Form)
CISF Full Form: CISF का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force होता है जिसका हिंदी में अर्थ होता है केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल। यह एक भारतीय अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। इस बल का गठन 1969 में हुआ था। ये बल सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के आलावा देश के आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यो, नोट प्रेस आदि को भी सुरक्षा देने का कार्य करती है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का इतिहास
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स भारत की आर्म्ड पुलिस फोर्स है इसका स्थापना 10 मार्च 1969 में पार्लियामेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट के तहत की गई थी।
- लगभग 2800 जवानो की क्षमता के साथ इस फोर्स को शुरू किया गया था। सीआईएसएफ में फिलहाल 1.44 लाख से ज्यादा जवान और अफसर हैं।
- अप्रैल 2017 में सरकार ने इस फोर्स की क्षमता 1.45 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख करने की अनुमति दे दी।
- सीआईएसएफ वर्तमान में परमाणु संस्थानों, अंतरिक्ष संस्थानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्मारकों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ, CISF को हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, वीआईपी, वीआईपी प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और संयुक्त राष्ट्र सशस्त्र पुलिस इकाई (FPU) की सुरक्षा जैसे कार्य भी सौंपे गए हैं।
- सीआईएसएफ पूरी तरह से भारत के केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रति जवाबदेह होती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- सीआईएसएफ पूरे भारत में मौजूद करीब 300 इंडस्ट्रियल यूनिट, प्रोजेक्ट और इमारतों को सुरक्षा देती है जैसे एटॉमिक पावर प्लांट, स्पेस रिसर्च से जुड़ी इमारतें, ऑयल फिल्ड और रिफाइनरी आदि। इसके अलावा बड़े बंदरगाहों और एयरपोर्ट पर भी सीआईएसएफ तैनात रहती है।
- सीआईएसएफ में एक फायर विंग भी है जो किसी इंडस्ट्रियल इमारत में आग लगने पर काम करती है। इसके अलावा सीआईएसएफ बड़ी कंपनियों को सुरक्षा सलाह भी देती है।
CISF में अपना करियर कैसे बनाएं
यदि आप CISF में अपना करियर बनाना चाहते हैं CISF आपके लिए समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकालती रहती है। जैसे –
- असिस्टेंट कमांडेंट ( Assistant Commandant )
- सब इंस्पेक्टर ( Sub Inspector )
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( Assistant Sub Inspector )
- हेड कॉन्स्टेबल ( Head Constable )
- ड्राइवर ( Driver )
- ट्रेडमैन ( Tradman )
- कांस्टेबल ( Constable )
बता दे कि सीआईएसएफ में अलग-अलग तरह की पोस्ट के लिए योग्यता अलग अलग होती है। इसके लिए कम से कम आपको 10th पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आप अधिकारी की पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए। सीआईएसएफ ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को इसमें नियमानुसार छूट भी दी जाती है। इसके अलावा इसकी भर्ती में शारीरिक योग्यता भी देखी जाती है। जहां पुरुषों के लिए ऊंचाई 170cm तथा महिलाओं के लिए 157cm अनिवार्य है। इसके साथ ही पुरुषों की छाती 80cm बिना फुलाये व 85cm फ़ुलाकर होनी चाहिए।
CISF के लिए पात्रता
सीआईएसएफ में नौकरी पाने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता की भी आवश्यकता होती है जैसे-
- आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदक का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना भी आवश्यक है।
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक को नौकरी प्राप्त करने के लिए कम से कम 10वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ में अलग अलग प्रकार की चयन प्रकिया से होकर गुरजना पड़ता है जैसे
Physical Standard Test
Written Exam
Skill Test
Medical Exam
Interview
इन प्रक्रियाओं से गुजरकर उनमें सफलता प्राप्त करने के बाद ही उम्मीदवार नौकरी प्राप्त कर सकता है। (सीआईएसएफ में अलग-अलग तरह की पोस्ट के लिए चयन प्रकिया अलग अलग होती है।)
CISF का वेतन
सीआईएसएफ का वेतनमान 5,200/- से लेकर 20,200/- तक होता हैं। इसके साथ ही इसमें 2800/- ग्रेड पे भी दिया जाता है। हालांकि सीआईएसएफ में कई आधिकारिक पोस्ट भी होती है, जिनके लिये अलग अलग वेतनमान होता है। इसके साथ भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे
- महंगाई भत्ता (डीए)
- राशन का पैसा
- परिवहन भत्ता
- उत्तर पूर्व क्षेत्र में सेवा करने के लिए विशेष कर्तव्य भत्ता।
- बाल शिक्षा भत्ता/छात्रावास सब्सिडी
- पोशाक भत्ता
- बाल काटने का भत्ता
- साबुन शौचालय भत्ता
- पदक भत्ता
- चिकित्सा अधिकारियों को गैर-अभ्यास भत्ता (एनपीए)
- जोखिम/कठिनाई भत्ता
- टुकड़ी भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- पूर्वोत्तर क्षेत्र का अतिरिक्त मकान किराया भत्ता। A&N द्वीप, लक्षद्वीप द्वीप और लद्दाख।
CISF के लिए आवेदन
CISF की ओर से समय–समय पर भर्तियां निकाली जाती है। अगर आप उन पदों के लिए योग्य हैं तो CISF की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
Ghaziabad Muradnagar Kutty road Ganga vihar colony
10th pass UP board