How to become pilot in navy : आज के चुनौती भरे समुद्री माहौल में आसमान में उड़ान भरने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौसेना में नेवल एयर आर्म में पायलट बनने का अवसर होता है I नेवल एयरक्राफ्ट हमारी समुद्री संपत्तियों की सुरक्षा करने के साथ साथ खोज करने, अवस्थिति का पता लगाने और शत्रु पोतों, पनडुब्बियों और एयरक्राफ्ट पर हमला करने का काम करते हैं I
यदि आप भी इंडियन नेवी में पायलट बन देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप नेवी द्वारा “भारतीय नौसेना लघु सेवा आयोग अधिकारी एसएससीओ (Indian Navy Short Service Commission Officers SSCO )” की परीक्षा पास कर इंडियन नेवी में पायलट बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं नेवी में पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
Table of Contents
इंडियन नेवी में पायलट बनने के लिए योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होने पर ही अभ्यर्थी पायलट के लिए आवेदन योग्य होंगे।
- वैध कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारक भी पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदनपत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं। आवेदनपत्र में वरीयता देनी होगी।
- यदि आवेदक एक से ज्यादा बार आवेदन करता है तो उसका उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
- चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
- ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।
- पायलट के लिए शॉर्ट कमिशन 14 साल का होगा, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
पायलट के लिए आयुसीमा
पायलट : 2021 में जारी हुए अधिसूचना के अनुसार आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 और 01 जुलाई 2003 के बीच में होना चाहिए।
सूचना : आयु की गणना में दोनों तारीखें भी शामिल होंगी।
पायलट के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड
- कद (पुरुष/ महिला) : 162.5 सेंटीमीटर
- वजन (पुरुष/ महिला) : उम्र और कद के सही अनुपात में।
- दृष्टि क्षमता (पुरुष/ महिला): दूर दृष्टि क्षमता 6/6 और 6/9 हो। यह क्षमता चश्मे के साथ 6/6 और 6/6 हो।
- टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
चयन प्रक्रिया
- आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू दो चरणों में होगा, जो पांच दिन तक चलेगा। पहला चरण एक दिन का होगा। इसमें इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन टेस्ट शामिल होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे।
- दूसरे चरण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू देना होगा। यह चार दिन तक चलेगा।
- फिर दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट भी देना होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
पायलट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नेवल एकेडमी में 22 हफ्ते का नेवल ओरिएंटेशन कोर्स पूरा करना होगा। इसे पूरा करने के बाद स्टेज-1 और स्टेज-2 की फ्लाइंग ट्रेनिंग एयरफोर्स/नेवी की यूनिटों में दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने बाद सफल अभ्यर्थियों को ‘विंग’ की उपाधि प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
सब लेफ्टिनेंट के पद पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व भत्ते मिलेंगे।
तरक्की का क्रम
पद | वेतनमान (रु. में) | मिलिट्री सर्विस पे |
सब लेफ्टिनेंट | 56,100 से 110700 | 15500 |
लेफ्टिनेंट | 61,300 से 120900 | 15500 |
लेफ्टिनेंट कमांडर | 69400 से 136900 | 15500 |
कमांडर | 121200 से 212400 | 15500 |
बीमा : पायलट/ऑर्ब्जवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 82 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। एटीसी के लिए 75 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
- कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
- कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखना चाहिए।
- भारतीय नौसेना भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं है लेकिन उम्मीदवार को अंतिम रूप से फॉर्म जमा करना होगा।
- अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
आवेदन कैसे करें
वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर लॉगइन करें या फिर sarkariresult.com पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड करें। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
इसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Apply now
- ‘क्रिएट एन अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लें।
- अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।
- अब वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। यहां करंट आप्चुर्निटी में ऑफिसर विकल्प पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से पद से संबंधित लिंक दिखेगा। उसके आगे व्यू डिटेल लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जो आठ चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें और सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करते रहें।
- छठे चरण में बीई/बीटेक की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर), दसवीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट, डोमिसाइल, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड का साइज 100 केवी से ज्यादा न हो (ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जितना दिया है एक बार जरूर पढ़ें क्योंकि अंतिम रूप से वही मान्य होगा)। वहीं, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और डोमिसाइल का साइज 1 एमबी से ज्यादा न हो।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में ‘सब्मिट’ करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे संभाल कर रख लें।